Contents
मनरेगा क्या है?(MANREGA app details)
मनरेगा एक योजना है, जो भारत में ज्यादा जनसंख्या ग्रामीण इलाकों में इस योजना का लोग लाभ उठाते हैं । ग्रामीण इलाके में रोजगार प्राप्त नहीं होने के कारण इसीलिए ग्रामीण इलाके में रहने वाले लोग शहर की और रोजगार खोजने जाते हैं, इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी जी ने इसको रोकने के लिए यह निर्णय लिया है की वे ग्रामीण इलाकों में ही रोजगार की सुविधा प्रदान करेंगे। और वह नरेगा ऐप डाउनलोड कर अपने रोजगार की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इस योजना के तहत ही ग्रामीण इलाके में रहने वाले लोग को रोजगार और सुख सुविधा प्रदान की जाएगी जो उन्हें शहर में मिलती हैं इसी से उनका दूसरे शहर में जाना रुक पाएगा ।ये मोदी सरकार की चलाई गई एक प्रमुख योजना है और इस योजना का एक ही उद्द्सेह्या है की ग्रामीण इलाके में रहने वाले लोगों को रोजगार मिल सके और दूसरे शहर में जाने से बचे।
ALSO READ: नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2021
DOWNLOAD MGNREGA App For Android
यदि आप मनरेगा पेमेंट लिस्ट ऐप डाउनलोड करना चाहते है, तो आपको इसके लिए सबसे पहले नरेगा की site पे जाना होगा। उस site पे जाने के बाद आपको एंड्राइड apk का लिंक दिखाई देगा, वो लिंक ही आपको नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऐप इनस्टॉल करने में सहायता करती और नरेगा ऐप को सभी एंड्रॉयड फोन में आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।
कैसे डाउनलोड करें मनरेगा एंड्राइड ऐप?
- सबसे पहले तो आपको नरेगा एप लो डाउनलोड करने के लिए playstore पर जाना होगा।
- फिर आपको नरेगा का लिंक मिलेगा उसको ओपन करें।
- फिर आपको APK डैशबोर्ड का आप्शन दिखाई देगा उसे खोलें।
- सबसे ऊपर दाए साइड में आपको मोबाइल के आइकॉन पे क्लिक करना होगा।
- और अब नरेगा ऐप डाउनलोड हो जाएगा।
HOW TO INSTAll MGNREGA App?
यदि आप नरेगा ऐप डाउनलोड कर लेते हैं तो फिर आपको उसे अपने फ़ोन या लैपटॉप में उसको इनस्टॉल करना होगा।
- सबसे पहले आपको नरेगा ऐप का apk डाउनलोड करना होगा।
- जब नरेगा ऐप डाउनलोड हो जाएगा तब आप इनस्टॉल बटन पर क्लिक कर के इनस्टॉल करना होगा।
- फिर आपको Allow external का आप्शन आएगा उसे allow करना होगा।
- उसके बाद आप ओपन करिए और नरेगा का डैशबोर्ड खोलिए।
- अब आप यहां से मनरेगा ऐप को आसानी से कर सकते हैं।
नरेगा कार्ड का पंजीयन कैसे करें
- नरेगाकार्ड में पंजीयन के लिए आपको एक सादे पेपर पर आवेदन करना होगा, जो आपके निकट ग्राम पंचायत हो वहां आप दे सकते हैं, इसमें ऐसे परिवार के नाम होने चाहिए जो की बिना किसी संकोच के काम करने को तैयार हो।
- और ध्यान ये देना है उम्र, जाती , इत्यादि पंजीयन में ऐसे वर्गों को आमंत्रित करना चाहिए। और जिन्हें भी पंजीयन करवाना हैं, वो लोग शारीरिक रूप से उपस्थित हो कर पंजीयन के लिए बोल सकता है ।
- ग्राम पंचायत List जाँच के बाद जॉब कार्ड जारी करेगा, जॉब कार्ड नरेगा में काम करने वाले लोगों के पुरे परिवार की तस्वीर लेगा।
- ये कार्ड आपको कम-से-कम 15 दिन में मिल जाएगी, एक बात और बता दें, कि आपको इसमें पंजीयन करने के लिए पंचायत में ही आवेदन देना होगा, ये ऑनलाइन नहीं हो होता है।